इन देशों में बलात्कारियों के लिए है सख्त कानून,जानकर रूह काँप जाएगी

Loading

उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू के कठुआ रेप कांड ने देश को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है। रेप की वारदातें होती हैं और आरोपी बच निकलते हैं, लेकिन सवाल जस का तस है कि आखिर कब इन जालिमों के मन में कानून का खौफ दिखेगा। देश का कानून इतना लचीला है कि आरोपी खुलेआम घूमते हैं और पीड़ित लड़कियों की जिंदगी अंधेरे में पहुंच जाती है। उन्नाव रेप कांड मीडिया की कवरेज की वजह से तूल पकड़ गया, लेकिन ऐसे बहुत मामले हैं, जहां बेटियों की चीख बंद कमरे में दबी रह जाती है। भारत में ये कानून आने में काफी समय लग गया, लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में ऐसे देश हैं, जहां रेप के दोषी की जिंदगी या तो खत्म कर दी जाती है या नरक बना दी जाती है। आइए आपको बताते हैं देश जहां सजा दी जाने पर नहीं भूल पाते लोग-ईरान को दुनिया में रौंगटे खड़े कर देने वाली सजा के लिए पहचाना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां बड़े अपराधों में मौत की सजा दे दी जाती है। इतना ही नहीं छेड़छाड़, पीछा करने और शोषण करने के आरोप में यहां कोड़े मारने की सजा दी जाती है।

सऊदी में दोषी रेप की वारदात को अंजाम देने से पहले कई बार सोचता है, क्योंकि दर्दनाक सजा के तौर पर गुनाहगार को बीच चौक में खड़ा करके पत्थरों से पीटा जाता है। तब तक उस पर पत्थरों की बरसात होती है, जब तक वो मर नहीं जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *