बटलर की जगह यह बल्लेबाज करेगा ओपन, अब कौन होगा पंजाब का कप्तान!

Loading

बटलर के जाने से राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। बटलर की जगह कप्तान संजू सैमसन या टॉम कोहलर-कैडमोर सलामी बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं। वहीं पंजाब किंग्स के लिए कगिसो रबाडा इस मैच में नहीं खेलेंगे। वे टीम के साथ गुवाहाटी नहीं आए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 65वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। असम के गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में राजस्थान रॉयल्स हर हाल में जीत दर्ज़ करना चाहेगी। राजस्थान इस वक़्त अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और से टॉप 2 में बने रहने के लिए एक और जीत की ज़रूरत है।

वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया है। ऐसे में वह ज्यादा से ज्यादा मैच जीत अंक तालिका के अंत में रहने से बचना चाहेगा। दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी इस मैच में खेलने हुए दिखाई नहीं देंगे। इंग्लैंड ने अपने सभी खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप की तैयार के लिए वापस बुला लिया है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स से जोस बटलर और पंजाब किंग्स के लिए लियाम लिविंगस्टन उपलब्ध नहीं हैं। सैम करन और जॉनी बेयरस्टो इस मुक़ाबले में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

बटलर के जाने से राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। बटलर की जगह कप्तान संजू सैमसन या टॉम कोहलर-कैडमोर सलामी बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं। वहीं पंजाब किंग्स के लिए कगिसो रबाडा इस मैच में नहीं खेलेंगे। वे टीम के साथ गुवाहाटी नहीं आए हैं। वहीं टीम की कप्तानी सैम करन की करेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल।

पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिली रोसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चहर और विध्वथ कावेरप्पा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *