जहां से शुरु किया वहीं चुनाव प्रचार का अंत करेंगे PM मोदी!

Loading

आज शाम घड़ी की सुई जैसे ही 6 बजने का इशारा करेगी वैसे ही 18वीं लोकसभा के आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान खत्म हो जाएगा। बता दें कि इस बार का लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हो रहा है और चुनाव का नतीजा 4 जून को घोषित होगा। वहीं, 16 मार्च को चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी।

जहां से शुरु किया वहीं चुनाव प्रचार का अंत करेंगे PM मोदीचुनाव का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले से ही देश भर के लगभग सभी राज्यों का मैराथन दौरा कर रहे थे। लेकिन, चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ देश के दक्षिण छोर से शुरू हुआ उनका प्रचार अभियान उत्तर में स्थित पंजाब के होशियारपुर में आकर समाप्त हो गया। जहां पीएम मोदी ने गुरुवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। लेकिन गुरुवार देर शाम को प्रधानमंत्री कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंच कर ध्यान लगाएंगे। ऐसे में यह कहना कि प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार का अभियान जहां से शुरु किया वहीं खत्म कर रहे ये कहना गलत नहीं होगा। 

विपक्ष को एक तरफा टक्कर देते नजर आए प्रधानमंत्रीइस चुनाव में पार्टी के पक्ष में पीएम मोदी की मेहनत साफ नजर आई। विपक्ष के फायर ब्रांड नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल जैसे नेता एक तरफ और पूरे चुनाव प्रचार अभियान के दौरान नरेंद्र मोदी एक तरफ सबको अपनी ऊर्जा से टक्कर देते नजर आए।

75 दिन में 80 से ज्यादा इंटरव्यू और 206 रैलियां और रोड शो आंध्र प्रदेश के पालनाडु से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर पीएम मोदी ने इस अभियान का समापन 30 मई को पंजाब के होशियारपुर में किया। यानी 75 दिन की इस अवधि में पीएम मोदी ने 180 रैलियां और रोड शो किए हैं। पीएम मोदी की रैलियों के साथ उनके रोड शो और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने का आंकड़ा देखें तो यह संख्या 206 है। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान 80 से ज्यादा मीडिया चैनलों, अखबारों, यूट्यूबरों, ऑनलाइन मीडिया माध्यमों को अपना साक्षात्कार दिया।

हर दिन दो से ज्यादा रैलियां और रोड शो मतलब औसतन हर दिन पीएम मोदी ने दो से ज्यादा रैलियां और रोड शो के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं, पीएम मोदी मार्च में चुनाव की घोषणा से पहले फरवरी और मार्च की 15 तारीख तक 15 रैलियां कर चुके थे।

प्रधानमंत्री ने सबसे ज्यादा रैली और रोड शो यूपी में किया पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा 22 जनसभाएं और कुल 31 चुनावी कार्यक्रम यूपी में किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक में 11, तेलंगाना में 11, तमिलनाडु में 7, आंध्र प्रदेश में 5 और केरल में 3 रैलियां की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *